गांव कैसा होना चाहिए
गाँवों में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए,स्वास्थ , विद्यालय साफ
पेयजल,सड़क,खेती सम्बन्धी जानकारी और साधनों की उपलब्धता हो , वहाँ के
निवासियों के पास खुद का काम या व्यवसाय होना चाहिए ,उनकी समस्यों के समाधान
के लिए हफ्ते में या 15 दिनों में एक बार बैठक होनी चाहिए ,भविष्य के लिए
क्या कार्ययोजना हो उसपर भी चर्चा होनी चाहिए, गाँव ऐसा होना चाहिए जो
दूसरे के लिए उदाहरण हो,वहाँ जरुरत की सभी वस्तुएँ बनती हों और उपलब्ध हों
No comments:
Post a Comment